बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण में केंद्र से संबंधित बिन्दु पूरे करने वाले कॉलेज के लिए वरीयता दी जाएगी। जिले से तहसील स्तरीय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद रिपोर्ट जाने के बाद केंद्र निर्धारण से संबंधित प्रक्रिया बोर्ड में तेज हो गई है, जल्द परीक्षा केंद्रों से संबंधित सूची जारी होने वाली है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जारी है। क्रय केंद्र के लिए सभी कॉलेजों द्वारा सबसे पहले आधारभूत सूचनायें बोर्ड की साइट पर उपलब्ध कराई गईं। इसके बाद डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा उन आधारभूत सूचनाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया और रिपोर्ट बोर्ड की साइट पर अपलोड कर दी गई। अब केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया आग...