बिजनौर, नवम्बर 12 -- नगरीय क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से नगरीय निकाय गजेटियर तैयार होगा। गजेटियर में नगर के प्रत्येक परिवार की आर्थिक सामाजिक स्थिति का प्राथमिक आंकड़ा संकलित होगा। इसे लेकर बिजनौर नगर पालिका परिषद ने एक बैठक का आयोजन कर मंथन किया । पालिका के डा. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित बैठक में मुरादाबाद मंडल के आयुक्त के निर्देश पर तैयार किए जा रहे नगरीय निकाय गजेटियर के उद्देश्य पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष इंदिरा सिंह ने कहा कि नगर के प्रत्येक परिवार की आर्थिक सामाजिक स्थिति का प्राथमिक आंकड़ा संकलन के लिए नगर निकाय गजेटियर तैयार किया जा रहा है, इस कार्य के लिए घर-घर जाकर प्राथमिक सूचनाओं का डाटा कलेक्ट किया जाना है, ताकि भविष्य की विकास कार्य योजना तैयार की जा सके ,साथ ही नगरवासियों को बेहतर सुवि...