आरा, फरवरी 1 -- आरा/बिहिया। निज संवाददाता दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन की आरपीएफ पोस्ट कमांडर सुमन कुमारी को बेहतर सुरक्षा व बढ़िया कार्यशैली को लेकर हाजीपुर जोन के जीएम छत्रसाल सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। दानापुर रेल मंडल के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी वर्षगांठ पर दानापुर स्थित जगजीवन स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया था। दानापुर रेल मंडल के 14 स्टेशनों में शामिल आरा जंक्शन को अवार्ड मिलने पर आरपीएफ जवानों ने खुशी जाहिर की है। मौके पर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार, कमांडेट प्रकाश कुमार पंडा सहित अन्य जवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...