पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना की पलामू यूनिट ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल नगर स्मृति भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला कर स्कूल रूआर-2025 कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त शशि रंजन ने उप विकास आयुक्त मो. सब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, डीइओ सौरभ प्रकाश, डीएसइ संदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि धनंजय पासवान, सदर प्रखंड के सीओ अमरदीप बल्होत्रा आदि के साथ किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बेहतर समाज की परिकल्पना तभी की जा सकती है, जब सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएगें। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की जागरूकता से ही यह संभव है कि सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं। बच्चों का पूर्णरूप से मानसिक एवं शारीरिक विकास तभी हो सकता है, ...