सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) के प्रसार एवं ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त पीएआई के विषयगत अंकों पर प्रभावी विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। गुरुवार को भूमिजा सभागार में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने की। कार्यशाला का शुभारंभ डीएम एवं सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गयी। इस मौके पर गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल-हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत,...