मुंगेर, अप्रैल 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं मुंगेर डा.अंजना कुमारी के सेवानिवृति पर बुधवार को आईएमए हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत आरएडी डा.अंजना कुमारी ने मुंगेर सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा ने किया। विदाई समारोह के दौरान आरएडी डा.अंजना कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए डा.रमण ने कहा कि सभी से बेहतर समन्वय बनाकर बेहतर काम करते हुए उन्होंने मुंगेर जिला को दो बार स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित कराया। बेगूसराय डीपीएम नसीम रजी ने कहा कि बतौर मुंगेर आरएडी 9 माह के कार्यकाल में बिना किसी को दंड दिए सभी को प्यार से प्रोत्साहित करते हुए बेहतर काम कराया। जिसका नतीजा रहा कि मुंगेर प्रमंडल स्वास्थ्य सूच...