बदायूं, मई 25 -- मूसाझाग थाना में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने पुलिस अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए आमजन से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। यहां छह शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम अवनीश कुमार राय ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करते रहे तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है इससे किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। डीएम ने कहा कि थाने में जो भी फरियादी आता है उसको गंभीरतापूर्वक सुना जाए तथा शिकायतों...