बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी अपनी बात राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड के चमेली और रोशनी ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याओं और मांगों को खुलकर रखा। उन्होंने स्मार्ट मीटर की जगह साधारण मीटर लगाने, छात्रवृत्ति और वृद्धापेंशन बढ़ाने की मांग की। कॉलेज आने-जाने के लिए छात्राओं को स्कूटी सुविधा देने और ग्रामीण सड़कों व तालाबों की नियमित सफाई की भी आवाज उठाई गई। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने छात्रवृत्ति 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने की मांग की, तो तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया गया। ताकि जल संरक्षण हो सके और गांव का वातावरण सुधरे। महिलाओं ने अच्छी फसल पर किसानों को सम्मानित करने और नुकसान होने पर तुरंत मुआवजा देने की बात कही। ...