किंगदाओ, जून 27 -- भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को सुलझाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत ने एक चार सूत्री योजना का प्रस्ताव रखा है। यह जानकारी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष के बीच हुई बैठक के बाद सामने आई है। यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत चीन के किंगदाओ में आयोजित की गई थी, जहां दोनों देशों ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई। शंघाई सहयोग संगठन की रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन के बीच अहम द्विपक्षीय मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राजनाथ सिंह ने सीमा तनाव कम करने और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए चार सूत्रीय योजना पेश की।1. 2024 के डिसएंगेजमेंट प्ल...