प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय शोध प्रणाली पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. वत्सला मिश्रा ने चिकित्सा विज्ञान में शोध के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने संकाय सदस्यों से शोध गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।प्राचार्य व संरक्षक प्रो. वीके पांडेय ने कहा कि पहले मेडिकल कॉलेज की दो मुख्य भूमिकाएं शिक्षण और रोगी देखभाल थीं। लेकिन अब इनके साथ-साथ शोध को तीसरे महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में और अधिक महत्व दिया जा रहा है। आयोजन अध्यक्ष डॉ. कविता चावला ने कहा कि किसी भी अध्ययन की नींव बेहतर शोध प्रश्नावली पर निर्भर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...