बेगुसराय, नवम्बर 12 -- वीरपुर,निज संवाददाता। विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक गतिविधियों के आयोजन के लिए वीरपुर प्रखंड के 2 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दोनों जगदर स्कूल के शिक्षक हैं। मध्य स्तर पर मध्य विद्यालय जगदर की शिक्षिका रानी कुमारी और माध्यमिक स्तर के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदर के शिक्षक सौरभ सुमन का चयन किया गया। विनोबा ऐप की प्रतिनिधि सुश्री आर्या ने बताया कि शिक्षक अपनी शैक्षिक गतिविधियों से सम्बंधित फ़ोटो, वीडियो विनोवा ऐप पर अपलोड करते हैं। जिला की निर्णायक मंडली अपलोड किए गए पोस्ट में से श्रेष्ठ पोस्ट का हर माह चयन करती हैं। वीरपुर प्रखंड से उक्त दोनों शिक्षकों को सितम्बर और अक्टूबर माह के लिए चुना गया। बुधवार को वीरपुर बीआरसी में बीईओ स्नेहलता वर्मा ने चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। मौके...