छपरा, जुलाई 8 -- पीटीईसी बंगरा की नई प्राचार्या बनीं डॉ. आकांक्षा छपरा। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी), बंगरा में डॉ. आकांक्षा कुमारी ने नये प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें प्रभार डॉ. पप्पू कुमार द्वारा सौंपा गया। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आकांक्षा कुमारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता संस्थान का कुशल संचालन व बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-शिक्षकों के लिए गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।डॉ. आकांक्षा कुमारी के प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और सहयोग का भरोसा दिलाया। जगदम कॉलेज छपरा में कार्यरत अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार शर्मा की पत्नी डॉ. आकांक्षा कुमारी ने महाविद्यालय के विकास की भी चर्चा की।...