बेगुसराय, फरवरी 2 -- मटिहानी, एक संवाददाता। बेहतर शिक्षा व्यवस्था से ही समाज में बदलाव संभव है। स्कूल में खिचड़ी, केला, अंडा में बच्चों को उलझा कर उसे उसे शिक्षा से दूर किया जा रहा है। बच्चे स्कूल में पढ़ने के बजाय भोजन की लाइन में घंटों खड़े रहते हैं। जन सुराज विचार मंच की ओर से रविवार को मटिहानी प्रखंड की रामदीरी 2 पंचायत में सेमिनार में आरजीएम कॉलेज सहरसा के प्राध्यापक डॉ. मृगेंद्र कुमार ने ये बातें कहीं। अध्यक्षता विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में बरौनी प्रखंड की उप प्रमुख रूपम देवी, भाग्य नारायण कॉलेज बरौनी के संजय गौतम, शैलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि कुमारी, चिकित्सक डॉ. रंजन चौधरी आदि थे। छात्र नेता अगम कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था तभी दुरुस्त होगी जब सरकार शिक्षा को लेकर चिंतित होगी। संजय गौ...