पटना, जून 27 -- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न स्कूल बैग की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। वे शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ललनजी, प्रवक्ता सदफ इकबाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...