मेरठ, नवम्बर 23 -- नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को शिक्षक गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीआईजी डॉ. महेश मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बेहतर शिक्षा प्रणाली से ही छात्रों का विकास संभव होगा। शिक्षकों को समय के साथ चलते हुए छात्रों को नयी टेक्नोलॉजी की जानकारी देनी चाहिए। आज एआई का जमाना है, लेकिन शिक्षक छात्रों को समझायें कि इसका उपयोग करें, दुरूपयोग नहीं। मुख्य अतिथियों ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शॉल और सम्मान प्रतीक भेंट किया। सम्मानित होने वालो में नेम सिंह, संतोष कुमार, सुनिता, विनित शर्मा, मुनीष पाल, संजीव कुमार, सुरेश चौहान, प्रतिभा, जितेन्द्र कुमार, रविन्द्र यादव, गरिमा सिंह, रंजीत सिंह, कपिल कुमार,...