अररिया, मई 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में बुधवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान डीएम ने बिन्दुवार शिक्षा विभाग के विभागों यथा स्थापना, लेखा योजना, मध्याह्न भोजन योजना, समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता की बारिकी से समीक्षा की। बैठक में ई-शिक्षाकोष में शिक्षकों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गयी। कहा गया कि इसमें जिन शिक्षकों द्वारा ऑन लाईन उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी की जाती उसे चिह्नित करें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कस्तूरबरा गांधी आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी 10 कस्तूरबा आवसीय विद्यालयों में सौ प्रतिशत छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही आवश्यक सुविधा की उपलब्धत...