अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- भीटी, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र भीटी पर पांच दिवसीय एफएलएन तथा एनसीईआरटी पाठ पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी भीटी श्याम प्रताप सिंह द्वारा किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार से प्रारंभ पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्र को इस वर्ष से लागू एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों के बेहतर उपयोग तथा आधारभूत दक्षता के बारे में प्रशिक्षिण दिया जाएगा। पांच चरणों में 461 शिक्षक एवं शिक्षामित्रों प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से एनसीईआरटी की पाठ्य प...