हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। शिक्षकों की शैक्षिक दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल,जनपद, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का विद्यालय सभागार में सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन वैभव आर्या, शुभम गर्ग, शिवानी कुशवाहा एवं नैतिक राठौर रहे। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में जिले के प्रमुख विद्यालयों में -दून पब्लिक स्कूल, हाथरस, सीमैक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सासनी, एसबीएस पब्लिक स्कूल, सेंट मारुति पब्लिक स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल, हाथरस के कुल 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यशाला का...