प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाना ही रोजगार मेले का प्रमुख उदेश्य है। बेहकर शिक्षा के साथ युवाओं को रोजगार दिया जाना भी आवश्यक है। यह बातें कृपालु महिला महाविद्यालय में सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले की शुरुआत में कृपालु महराज को नमन करने के साथ प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार नागर ने कही। रोजगार मेले में हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से सात कम्पनियां अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहुंचीं। सेवायोजन कार्यालय के सन्तलाल पाल ने अभ्यर्थियों को कम्पनियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सारी चयन प्रक्रिया नि:शुल्क है, किसी को भी कहीं एक रुपये देने की जरूरत नहीं है। रोजगार मेले में 150 लोगों ने आवेदन किया। साक्षात्कार प्रक्रिया ...