जमुई, मई 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला परिषद् के सभागार में शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। शिक्षा समिति अध्यक्ष धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- सचिव,शिक्षा समिति समेत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार,सोनी कुमारी,सीमा कुमारी एवं अमृतेश कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार को यूपीएससी में चयनित होने पर बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा कि बेहतर शिक्षा के बगैर किसी भी समाज या राज्य का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। यही कारण है कि सरकार बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है। इस राशि का सदुपयोग जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग का परम कर्तव्य है।वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की...