पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर, संवाददाता। शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने और नई तकनीकों से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय सेमिनार और कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इसमें केरल के प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पीलीभीत के सेंट एलॉयसियस कॉलेज में स्थानीय व पूरनपुर के सेंट जोसेफ़ स्कूल के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुलदस्ता देकर फादर लेनिन के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद बाइबिल से पाठ और एक भजन प्रस्तुत किया गया। इस सेमिनार में दिल्ली प्रोविंस की हेड सिस्टर दीपा, सेंट एलॉयसियस कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर शाजी क्रिस्टोफर और सेंट जोसेफ स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर रेम्या सेबास्टियन ने व्यवस्था का ज़िम्मा संभाला। विशेष रूप से सेंट जोसेफ स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य फादर राजे...