बिजनौर, मार्च 18 -- चांदपुर के भगवंत स्कूल के सभागार में शकुंतला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे ब्रह्मा कुमार राजयोगी भ्राता भारत भूषण ने बताया की हम परमपिता परमात्मा की संतान हैं। बताया खुश रहने का गुण भी राजयोग के अभ्यास से आएगा। 7 दिन का राजयोग अभ्यास करके आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं और अपने छात्रों को भी अच्छी आध्यात्मिक शिक्षा दे सकते हैं। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुमारी साधना दीदी संचालिका ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र चांदपुर ने राजयोग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरगोविंद पाठक, डॉ. शिवानी प्रोफेसर ने मेहमानों का स्वागत व अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...