किशनगंज, सितम्बर 29 -- किशनगंज। संवाददाता नवरात्र शुरू हो चुका है।लोग अपने घरों में पूजा कर रहे है।ऐसे में इन दिनों समय समय पर बिजली कट की समस्या से लोग परेशान है। वहीं इसे लेकर किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन ने लोड शेडिंग की समस्या को गंभीरता से लिया।लोड शेडिंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात की और इस समस्या के निराकरण की बात कहते हुए उनका ध्यान आकृष्ट करवाया।विधायक ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि अभी पर्व त्यौहार का समय है,इसे में लाइट कट की समस्या से लोग परेशान हो सकते है।बाजार में खरीददारी के लिए जाने वाले लोग भी परेशान हो जाते है।दुकान में खरीददारी या राह चलते समय अचानक लाइट कटने से लोग परेशान हो जाते है।लोड शेडिंग की समस्या के निराकरण की बात कही।वहीं विद्युत विभाग के...