रामपुर, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारी नाहिद बिजली घर एक्सईएन प्रथम के कार्यालय पहुंचे। बिजली घर पर शैलेंद्र शर्मा ने एसडीओ तृतीय शाहबाद गेट वकार अहमद और सचिन रस्तोगी एसडीओ प्रथम सिविल लाइंस से विद्युत व्यवस्था आपूर्ति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर हम कुछ दिन पहले एसई महफूज आलम से मिले थे। मुलाकात के दौरान एसई ने 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था के अंदर सुधार की बात कही थी, लेकिन सुधरी हुई व्यवस्था तीन-चार दिन तक रही और उसके बाद फिर विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। शर्मा ने कहा कि फॉल्ट के नाम पर घंटों सप्लाई बंद कर दी जाती है और फोन लगाने पर नंबर पहुंच से बाहर बताता है। जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत परेशानी का सा...