टिहरी, अगस्त 27 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित स्वयं सहायता समूहों के छह दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन से जोड़ने के लिए स्टेट बैंक आरसेटी के प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में समूह से जुड़े लोगों को वित्तीय नियोजन,बचत,ऋण से लेकर अन्य भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई। कहा कि समूह के सदस्यों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी होने से कामकाज करने में आसानी होगी। एनआरएलएम के ओर से आयोजित प्रशिक्षण के समापन पर डीआरडीए के परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान ने कहा कि प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही समूह के कार्यो का बेहतर वित्तीय प्रबंधन में भी अपनी भूमिका निभाएं। आरसेटी के डायरेक्टर पुष्कर सिंह ने प्रतिभागियों को किट और प्रमाण पत्र वितरण करते हुए वित्तीय नियो...