नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के. संजय मूर्ति का कहना है कि राज्य सरकारें प्रौद्योगिकी के माध्यम से सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशल बना रही हैं, लेकिन कुछ राज्यों में ई-वाउचर की सुरक्षा और वैधता को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसे नवीनतम तकनीक अपनाकर दूर किया जा सकता है। शुक्रवार को दिल्ली में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा राज्य वित्त सचिवों का वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने ऑडिट के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया। सम्मेलन में देश की सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को मजबूत बनाने, आईटी प्रणालियों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग, केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की निगरानी, राज्यों के सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त निकायों के लेखांकन व ऑडिट को लेकर गहन चर...