सिद्धार्थ, फरवरी 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को पंचायती राज विभाग की ओर से संगोष्ठी हुई। इसमें प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था, विभागीय योजनाओं व अन्य विषयों पर जागरूक करने के साथ ही सभी को उनके कार्य एवं दायित्व के प्रति सचेत किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश के विकास में पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका अहम है। बेहतर विकास कार्य कर पंचायत प्रतिनिधि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनें। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब पंचायती राज व्यवस्था मजबूत और गांव सशक्त हो। जनपद के 14 ब्लॉकों में एक-एक स्टेडियम बनाने के लिए केन्द्र सरकार से बजट दिलाने के लिए प्रयास करूंगा। विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधान ही ग्राम पंचायत की आत्मा है। गांव के हितों की रक्षा ग्राम प्रधान ह...