मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर में गुरुवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सेमिनार, संवाद, संगोष्ठी से लेकर पौधारोपण तक के कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में रामेश्वर कॉलेज में भी कॉलेज की एनएसएस इकाई और एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड ने संयुक्त रुप से एक संगोष्ठी कराई। कॉलेज के किशोरी सिन्हा सभागार में दुनिया को बेहतर बनाए रखने की चुनौती विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सिटी एसपी विश्वंभर दयाल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए कंक्रीट के जंगल बनाने वाली संस्कृति से छुटकारा पाना होगा। इसके लिए हमें हरित शहरीकरण की गति को बढ़ावा देने की जरूरत है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे अधिक प्राकृतिक रेशों से बने और प्रकृति प्रदत्त सामानों का उपयोग बढ़ाने पर...