लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में जैव रसायन विभाग के जैव सूचना विज्ञान केंद्र में शोध में कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी के दृष्टिकोण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने किया। उन्होंने कहा कि मानवीय भावनाओं और डेटा अधिग्रहण पर इसके प्रभाव को समझने के लिए कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग को एकीकृत करने के प्रयास किए जाने चाहिए। मुख्य वक्ता सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने औषधि डिजाइनिंग के कई पहलुओं पर अपने विचार रखे। विज्ञान संकाय की डीन प्रो. शीला मिश्रा ने गुणात्मक अनुसंधान में एआई और मशीन लर्निंग के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। विभागाध्यक्ष और कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो. सुधीर मेहरोत्रा. आयोजन सचिव...