बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय। डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में उन अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिनके बच्चे कक्षा पहली से लेकर नौवीं तथा ग्यारहवीं में अपने वर्ग में अधिकतम अंक हासिल किये। राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले व पठन-पाठन के दरम्यान सौ प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर अपने माता-पिता का मान बढ़ाने वाले बच्चे सम्मानित हुए। प्राचार्या सविता ने कहा कि ज्योति की भांति अपने परिश्रम को उन्नति के शिखर तक पहुंचाएंगे। मौके पर डीईओ राजदेव राम तथा डॉ. राजीव शर्मा उपस्थित थे। मौके पर संगीत शिक्षिका उषा झा, सांस्कृतिक विभागाध्यक्ष ममता मिश्रा, श्रवण अर्क व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...