फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कमालगंज के श्रंगीरामपुर घाट का निरीक्षण किया। यहां पर कांवर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने घाट पर बेरीकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टेंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गड्ढोंे को भरवाने के निर्देश दिये। डीपीआरओ और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि रोड से गंगा किनारे तक के कच्चे मार्ग का समतलीकरण करायंे। एसपी ने थानाध्यक्ष कमालगंज को पर्याप्त् ा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...