पटना, जुलाई 1 -- बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने मंगलवार को प्लांनिंग एवं इंजीनियरिंग टीम के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर प्लांनिंग के लिए आवश्यक विषयों यथा लोड फ्लो स्टडी आदि पर सभी के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इससे ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन निर्माण से पहले आवश्यक विश्लेषण हो सके। एमडी ने जीआईएस जैसे नवीन तकनीकों पर भी समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने प्रस्तावित ग्रिड सब स्टेशनों के लिए भूमि चयन शीघ्र करने, बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण प्रारंभ करने तथा मोबाइल सब स्टेशन, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, ड्रोन आधारित ओएंडएम कार्य के लिए सर्वेक्षण जैसे तकनीकी नवाचारों पर संभाव्यता प्रतिवेदन तैयार करने ...