समस्तीपुर, अप्रैल 21 -- समस्तीपुर। जिला खेल और खिलाड़ी की प्रतिभा के लिए जाना जाता है। जिले ने देश को वैभव जैसे युवा किक्रेटर भी दिए हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन खिलाड़ियों को सुविधाएं और उपकरण देने में नाकाम रहा है। महिला खिलाड़ियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में एक भी अच्छा खेल मैदान नहीं है। शहर का पटेल मैदान और रोसड़ा का जननायक कर्पूरी स्टेडियम जर्जर हालत में हैं। दौड़ के अभ्यास के लिए अच्छा रनिंग ट्रैक नहीं है। एकल स्पर्धा के लिए अच्छे उपकरण भी उपलब्ध नहीं है। प्रशासन इन जरूरी समान की व्यवस्था कराए तो खिलाड़ियों का नाम होगा। एथलेटिक्स में रनिंग, जंपिंग, थ्रोइंग या वॉकिंग, दौड़,मैराथन, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, वेडलिफ्टिंग जैसी कई स्पर्धाएं शामिल हैं। इसे सामान्य तौर पर ट्रैक एंड फील्ड के रूप में जाना जाता है। एथलेटिक्...