फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 30 -- शमसाबाद, संवाददाता। हुसैनपुर तराई के बिजली उपकेंद्र पर एक और पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। अब उपकेंद्र की क्षमता दस एमवीए ट्रांसफार्मर हो गयी है। इस उपकेेंद्र से करीब 120 गांव में सप्लाईदी जाती थी। एक ही पंाच एमवीए का पहले ट्रांसफार्मर था जिससे इन गांव में आपूर्ति होती थी।ऐसे में आए दिन फाल्ट होते थे। उपकेंद्र भी ठीक से नही चल पाता था। अब नया ट्रांसफार्मर पंाच एमवीए का पहुंच गया है। जेई जुनैद आलम ने बताया कि इससे 40 गांव में सप्लाई जोड़ दी जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। उपकेंद्र पर अब दो पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर हो गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...