मुजफ्फरपुर, मई 19 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीरापुर मथुरा पंचायत में कोल इंडिया के सहयोग से चल रही सीता नंदलाल ज्ञानशाला में सोमवार को छात्राओं के बीच किट, बैग और ड्रेस का वितरण किया गया। मां प्रेमा फाउंडेशन के संस्थापक प्रेमा कुमारी ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों के साथ शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। बेटियों को बेहतर मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए सशक्त किया जा सकता है। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की पहल पर कोल इंडिया के सीएसआर गतिविधि के तहत 23 फरवरी को ज्ञानशाला का शुभारंभ किया गया था। फाउंडेशन की सीईओ ज्योति ने कहा कि यहां दो शिक्षकों द्वारा सातवीं, आठवीं एवं नौवीं कक्षा के 60 छात्राओं को मुफ्त शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए मिथिला पेंटिंग, खेलकूद गतिविधि सहित विभिन्न ह...