खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेहतर मागदर्शन से कार्य निष्पादन करना काफी आसान होता था। डीपीओ स्थापना नीशीथ प्रणीत सिंह अधिकारी नहीं बल्कि मित्र के रूप में हमेशा उनलोगों से व्यवहार किया जो शिक्षकों के लिए काफी प्रेरणादायक साबित हुआ। यह बातें प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह के मौके पर अपने संबोधन में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि जब भी वे लोग अपनी समस्याओं को लेकर डीपीओ के पास पहुंचते थे तो काफी बेहतर तरीके से उनलोगों के समस्याओं का हल किया जाता था। समय-समय पर दिया गया मागदर्शन भी काफी सराहनीय रहा। उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर एचएम चंद्रमणी मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...