बोकारो, नवम्बर 24 -- फुसरो। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी के विद्यापुरी स्थित यूएंडसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मां शामिल हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डीके महतो ने कहा कि बच्चों का बेहतर भविष्य निर्माण में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मां बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी सिखाती है जिसके साथ बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी सम्मेलन को संबोधित किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...