हाथरस, नवम्बर 21 -- दो दिवसीय जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस में शुक्रवार को पूर्ण हो गया। इस प्रशिक्षण में हाथरस जनपद के 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ मुकेश कुमार एवं लाखन सिंह द्वारा प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों को विद्यार्थियों को प्रभावी सहयोग प्रदान करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। इस अवसर पर जिला विद्यलय निरीक्षक संत प्रकाश ने भी प्रतिभागियों को करियर गाईडेंस से संबन्धित अनेक जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर दलवीर चौधरी, ममता उपाध्याय, हिना कौसर, विमला भारत, मीनू पाठक, ज्योत्सना, नीरजा राणा, गंगाराम, मानवेन्द्र सिंह सहित अनेक प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...