सीवान, नवम्बर 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बेहतर बिहार का निर्माण किया है। इससे देश के अन्य राज्यों में बिहार को अब एक सम्मान से याद किया जाता है। बिहारियों को दूसरे राज्यों में अब सम्मान की दृष्टि की देखा जाता है। सीएम नीतीश कुमार हैं और आगे भी वहीं मुख्यमंत्री होंगे। वे बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी बाजार के सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित जनसभा को सोमवार को संबोधित कर रहे थे। सीवान विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने देश और प्रदेश में विकास किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बेहतर बिहार का निर्माण किय...