लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती मंगलवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। आईटीआई स्थित आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में फसल, दूध उत्पादन में पहला, दूसरा स्थान पाने वाले 36 किसानों को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तित पत्र देकर और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप जलाकर व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, रेशम आदि के स्टाल लगाए गए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने चौधरी चरण सिंह के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम ने फार्मर आईडी की उपयोगिता बताई। कृषि क्षेत्र में नई मिसाल पेश करने वाली नौ प्रगतिशील महिलाओं किसानों को सम्मानित किया ...