मुंगेर, जनवरी 14 -- बेहतर फसल उत्पादन के लिये कृषि वैज्ञानिकों की सलाह जरूरी सरसों की फसल में सफेद रतुआ रोग की निगरानी करने की वैज्ञानिकों दी सलाह मटर की फसल में चूर्णित फफूंदी पाउडरी मिल्डप एक प्रमुख रोग प्याज की 50-55 दिन पुरानी पौध की तैयार खेत में पंक्ति से पंक्ति 15 सेमी और पौधे से पौधे 10 सेमी दूरी पर लगाएं बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट से बचाव के लिए संक्रमित तनों और फलों को इकट्ठा कर करें नष्ट मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बेहतर फसल उत्पादन के लिये कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेना किसानों के लिये जरूरी है। जानकारी के आभाव में किसान अपने फसलों की सही देख-रेख नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण उत्पादन में कमी आती है। कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेर की ओर से किसानों के लिये जारी सलाह के अनुसार गेहूं की फसल जो 30-35 दिनों (महती सिंचाई के बाद) की अव...