औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को सादे समारोह का आयोजन कर बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने की, जबकि संचालन अनवर हुसैन अंसारी ने किया। समारोह में हरित उर्जा प्रोजेक्ट के लिए आयुष कुमार, जल शुद्धिकरण यंत्र के लिए प्रिया कुमारी, आरोही अनन्या और नंदनी कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा चंदन विवेक कुमार, सोनाक्षी कुमारी, जोया परवीन और काजल कुमारी को स्टेशनरी देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर विज्ञान शिक्षक अंकित कुमार शर्मा, सुनील कुमार, गीता रानी, संगीता कुमारी, प्रभावती कुमारी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार धीरज, कंप्यूटर शिक्षिका पूजा कुमारी और मो. आलमगीर उपस्थित थे। शिक्षकों ने छात्रों क...