बगहा, मई 3 -- जिले के खिलाड़ी फुटबॉल में प्रत्येक वर्ष राज्य और देशस्तर पर मेडल ला रहे हैं। पिछले दो-तीन वर्ष से हरनाटाड़ और वाल्मीकिनगर के सिट्ठी की टीम राज्यस्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हरनाटाड़ के सूरज कुमार, युवराज कुमार आदि ने मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। लेकिन बेतिया के खिलाड़ी अभी बहुत पीछे हैं। बेतिया के खिलाड़ियों का कहना है कि हरनाटांड में कोचिंग सेंटर होने के कारण खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास यहां बेहतर कोचिंग की सुविधा नहीं है। यहां एकमात्र फुटबॉल मैदान महाराजा स्टेडियम में है। वह मैदान भी जर्जर हो चुका है। यहां मैदान पर घास उगने से समस्या है। उसकी कटाई-छंटाई तक नहीं होती है। मैदान की मिट्टी बहुत कड़ी है। गिरने पर खिलाड़ी जख्मी हो जाते हैं। मैदान की देखरेख नहीं होने ...