सीतामढ़ी, जून 21 -- पुपरी,एप्र। कृषि विज्ञान केन्द्र सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में बेहतर आम की खेती आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम ईश्वर प्रसाद एवं आत्मा सीतामढ़ी के उप परियोजना निदेशक रजनीकांत भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ प्रसाद ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में फल उत्पादन में आम की खेती सबसे अधिक होती है। बावजूद इसके बेहतर प्रबंधन नहीं होने के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसके लिए बेहतर प्रबंधन जैसे समेकित पोषण प्रबंधन,ट्रेनिंग, प्रूनिंग, वृद्धि नियामक का प्रयोग, सिंचाई प्रबंधन काफी आवश्यक है। वैज्ञानिक तरीके से पोषण प्रबंधन न होने के कारण आम की कुछ प्रजातियां जैसे मालदाह, बम्बई, कृष्णभोग इत्यादि में एकांतरण फलन की समस्या आ रही है। इसलिए ब...