अररिया, नवम्बर 22 -- ंकुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के जागीर परासी पंचायत गांव में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया है। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैक्स अध्यक्ष युगल यादव ने कहा कि कृषि का बेहत्तर प्रबंधन कर ही अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। कृषि समन्वयक अजीत कुमार ने किसानों को रबी मौसम की फसलों से जुड़े वैज्ञानिक तरीकों, सरकारी अनुदान योजनाओं, फसल विविधीकरण, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बेहत्तर बीज प्रबंधन, कीट नियंत्रण, फसल सुरक्षा और तकनिकी सुविधिाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। इसके साथ ही सराकरी योजनााओं के बारे में भी बताया। मौके पर पंसस रामराज साह, राम नारायण यादव, दीना नाथ यादव, ललन साह, धनेश्वर यादव, रमेश यादव, शीतल यादव, रुदल सदा, कमल यादव, पप्पु कुमार यादव, पिंकू यादव, गणेश प्रसाद मंडल आदि मौजूद थ...