कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक रविवार आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रथम प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, लिंगानुपात, जननी शिशु सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, अनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, एनसीडी, मलेरिया एवं फाइलेरिया सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाली सहियाओं को शो-कॉज करने का निर्देश दिया। प्रथम प्रसव पूर्व देखभाल को प्रथम तिमाही तक सुनिश्चित करना अनिवार्य ठहराया गया और लाभार्थियों के बैंक खाते उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि योजनाओं की राशि समय पर भुगतान हो सके। जननी शिशु सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को उसी माह में भुगतान क...