गाजीपुर, नवम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश के आदेश पर पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी में आवासित बालकों की मौजूदगी में बालदिवस मनाया गया। पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार, प्रधान मजिस्ट्रेट हार्दिक सिंह की मौजूदगी में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी में आवासित बालकों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इसमें शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार ने कहा कि बाल दिवस भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 नवम्बर को मनाया जाता है। उन्होने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही समय की उपयोग...