हजारीबाग, जून 1 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स परीक्षा 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखा गया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद से छात्र-छात्राएं जैक की वेबसाइट खंगालने में लग गये। अधिकतर छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल फोन से ही रिजल्ट निकाल लिया। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के घरों में मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस में गांव के छात्रों ने शहर के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को पीछे छोड़ दिया। विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के छात्र जिला में संयुक्त रूप से अव्वल रहे। टॉप टेन के दूसरे स्थान पर भी शहर के स्कूल कॉलेज को जगह नहीं मिल सका।...