सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- सीतामढ़ी। उद्योग विभाग इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर एक नई पहल शुरू कर रही है। विभाग का मकसद है कि बिहार की संस्कृति, परम्परा एवं स्थानीय कला को लोगों तक पहुंचाया जाए तथा 'लोकल फॉर वोकल' अभियान को और मजबूत बनाया जाए। दुर्गा पूजा में इस बार जिला के अलग-अलग पूजा पंडालों में उद्योग विभाग की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे। इन स्टॉलों में बिहार और भारत की विरासत से जुड़े हैण्डमेड (हस्तनिर्मित) प्रोडक्ट्स और परंपरागत सामान प्रदर्शित किये जायेंगे। इससे न सिर्फ लोगों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढ़ी के महाप्रबंधक प्रिया भारती ने बताया कि उद्योग विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में प्रत्येक जिले में यह प्रदर्शनी आयोजित की जा...