जहानाबाद, फरवरी 20 -- अरवल, निज संवाददाता सीबीएसई के द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। विज्ञान विषय का पेपर आसान होने के कारण बच्चे परीक्षा केन्द्र से खुशी से निकले। बेहतर पेपर जाने के कारण छात्रों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। स्थानीय पायस मिशन स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र में 331 में से 326 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह में सभी परीक्षार्थियों की समुचित जांच करने के लिए महिला एवं पुरूष सुरक्षाकर्मी विद्यालय में उपस्थित थीं। पायस मिशन स्कूल में इस बार अरवल के ही चार विद्यालय मन्नत पब्लिक स्कूल, असेम्बली ऑफ गॉड, नवोदय विद्यालय एवं हिमालयन रेसिडेंसियल स्कूल का सेन्टर दिया गया था। इस बार अरवल में परीक्षा केन्द्र बनाए जाने से अभिभावकों ने काफी राहत महसूस किया...